Saturday, April 27, 2019

ओवरटेक करने से संबंधित ज़रूरी जानकारी

  • जब तक आवश्यकता नही होती है आप ओवरटेक करने का प्रयास न करे। और जब भी ओवरटेक करने की आवश्यकता लगती है तो इन बातों का हमेशा ख्याल रखे।
  • ओवरब्रिज या अंडरब्रिज या फिर संकरे रास्तो पर ओवरटेक बिल्कुल भी न करे।



  • जब तक आप सुनिश्चित नही होते है कि आपके ओवरटेक से आपको या किसी और को कोई खतरा नही है तब तक ओवरटेक करने का प्रयास न करे।
  • पीछे से आ रहे वाहन के ड्राइवर अगर आपसे आगे निकलने के लिए साइड मांगते है तो उन्हें सावधानी से साइड दे।



  • जब भी आपका वाहन किसी और वाहन के द्वारा टेकओवर हो रहा हो तब अपनी गति न बढ़ाए।
  • याद रहे, कभी भी बाई ओर से आपको ओवरटेक नही करना है, हमेशा दाई ओर से ओवरटेक करे और तभी करे जब आपके सामने वाले ड्राइवर के द्वारा ओवरटेक संकेत दिया गया हो और उन्होंने उचित मोड़ ले लिया हो।
  • जब आप सड़क के एक कोने को या क्रॉसरॉड्स या आगे के मोड़ को या उसके आसपास नही देख सकते है, तो ओवरटेक न करे।



  • किसी वाहन में ड्राइवर या कंडक्टर के अलावा किसी अन्य व्यक्तिओ द्वारा (गो अहेड) के दिये गए संकेतो से सावधान रहें।
  • आपको केवल तब ही ओवरटेक करने चाहिए जब रास्ते पर पर्याप्त जगह हो और कोई आने जाने वाला वाहन न हो।



  • रात के दौरान ओवरटेक करना ज्यादा खतरनाक साबित हो सकता है उस स्थिति में ज्यादा ध्यान रखे। और उस समय ओवरटेक करते समय डीपर का इस्तेमाल करे।

इस जानकारी को अपने फैमिली और दोस्तो से शेयर करे।

धन्यवाद।

No comments:

Post a Comment