Thursday, May 2, 2019

सेफ ड्राइव: स्कूल और स्कूल बस सेफ्टी

दोस्तो, आज जानेंगे कि स्कूल या स्कूल बस के आस पास से गुजरते वक़्त क्या ख्याल रखना है.. चलिए जान लेते है...

स्कूल के आसपास:
जब भी आप वाहन लेकर किसी स्कूल, कॉलेज या बालउद्यान से गुज़र रहे है तो आपको ज्यादा अलर्ट रहने की जरूरत है।
ज्यादातर सुबह और दोपहर 12 बजे के वक़्त स्कूल के आगे ज्यादा भीड़ देखने को मिलती है।
इस वक़्त आपको ट्रैफिक गार्ड या किसी ट्रैफिक पुलिस की सूचना या संकेत का बोहोत ज्यादा ध्यान रखना है।

स्कूल बस से उतरते या चढ़ते बच्चो को आपके वाहन से परेशानी न हो उसका ज्यादा ध्यान रखना है, और हॉर्न प्रोहिबिशन के संकेतों का खयाल रखकर हॉर्न अनिवार्य न होने पर नही बजाना है।
बच्चे हम बड़ो से शिखते है, इसलिए आपको आपके बच्चों को जनरल ट्रैफिक रूल्स के बारे में समझाना है।


स्कूल बस के आसपास:
जब भी आप स्कूल बस के पास है तो ज्यादा सतर्क रहें।
स्कूल बस के टेल-लाइट के संकेतों को समझे और उनका पालन करे। बच्चो के चढ़ने उतरने के वक़्त और बस के रुकने पर रेड लाइट होने पर आपके वाहन को रोक ले।
बस  के आगे या पीछे से क्रॉस कर रहे स्टूडेंट्स का खयाल रखें (अगर आप स्कूल बस चालक है)
बस तक पहुचने के लिए क्रॉस कर रहे बच्चों का ध्यान रखे।
धीमी गति में वाहन चलाये और ब्रेक करने के लिए हमेशा तैयार रहे।
हमेशा स्कूल बस और बच्चों के प्रति नम्र रहे।

दोस्तो, स्कूल या स्कूल बस के आसपास से गुझरते वक़्त इन बातो का खयाल रखें। मेरे इस ब्लॉग पर आपको इस तरह की रोड सेफ्टी के बारे में काफी और भी पोस्ट मिल जाएगी। में चाहता हु की आपको सेफ ड्राइविंग के सभी टिप्स देता रहूँ ताकि रोड-एक्सीडेंट्स कम हो सके, किसीको एक्सीडेंट्स से गुजरना न पड़े और हम सभी सेफ और खुश रहे।

आशा करता हु यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी, अपने दोस्तो के साथ शेयर करना न भूले।

No comments:

Post a Comment